अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ एक बार पुनः मोदी सरकार- प्रकाश द्विवेदी
बांदा। विधायक बांदा सदर प्रकाश द्विवेदी द्वारा अबकी बार 400 पार एवं फिर एक पुनः बार मोदी सरकार के नारे के साथ लाभार्थी जन सम्पर्क अभियान के तहत विधानसभा बांदा सदर के अन्तर्गत मण्डल महुआ के ग्राम शिवहद, डोंगरी अर्जुनाह, सरस्वाह, गढीचाॅदपुर आदि मजरों व पुरवों तथा बांदा नगर के मोहल्ला मढिया नाका के घर-घर पहुच कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभार्थीयों से सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी व सांसद आर0के0 सिंह पटेल के पक्ष में वोट और सपोर्ट करने की अपील की। इस अवसर में विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह शैलू, मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, अनु0मोर्चा अध्यक्ष बेटा लाल श्रीवास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ0 अनिल त्रिपाठी, मण्डल महामंत्री अमरमणि तिवारी, मण्डल महामंत्री मुन्नीलाल चैरसिया, मण्डल उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा, मण्डल मंत्री ऋषि अवस्थी, मण्डल मंत्री संग्राम सिंह सहित मण्डल के समस्त भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार