सीओ बल्दीराय के कुशल नेतृत्व में सनसनीखेज हत्याकांड को 72 घंटे में किया गया खुलासा
सुल्तानपुर। हलियापुर थाना के गांव जराई कला में बीते तीन दिन पूर्व सुनीता पत्नी दिनेश पासी उम्र 27 वर्ष की उसे समय हत्या हो गई थी जिस समय मृतका सुनीता का पति दिनेश निमंत्रण गया हुआ था घर पर तीन नाबालिग बच्चे मौजूद थे। मृतका सुनीता की 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी ने घटना की सुबह चाटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही डब्लू पासी पुत्र रामकुमार पासी ने माता सुनीता की दुपट्टे से गला कस कर हत्या कर दी थी उसके बाद मृतका के पति दिनेश ने नाम जद तहरीर हलियापुर थाने में दिया था पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और कई दिनों से हत्यारे डब्लू को खोज रही थी आज बल्दीराय सीओ सौरभ सामंत ने सीओ कार्यालय वलीपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हलियापुर के थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई थी जिसका नेतृत्व में स्वयं कर रहा था आज 30 अप्रैल को जानकारी हुई की हलियापुर थाना के आमघाट गोमती नदी पुल के पास से डब्लू पासी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डब्लु को गिरफ्तार किया उसका दिनेश की पत्नी सुनीता से अवैध संबंध था जिसके चलते रात्रि में सुनीता के घर गया हुआ था वाद विवाद के चलते सुनीता की हत्या कर दिया था अभियुक्त डब्लू के ऊपर 302,506 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा गया
Tags
अपराध समाचार