बिछुआ के गणेश मठ में कल शनिवार से 9 कुण्डीय श्री गणेश महायज्ञ का होगा शुभारंभ
बिछुआ। नगर के माता मां चौक स्थित गणेश मठ बिछुआ में दो दिवसीय मंदिर स्थापना वर्षगांठ महोत्सव प्रारंभ होंगा। प्राचीन गणेश मठ के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी के सानिध्य में 13 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक श्री गणपति महा अभिषेक, ध्वजारोहण और मंडल पूजन होंगा, तत्पश्चात प्रातः 9 से 9 कुण्डीय श्री गणेश महायज्ञ शुरू होंगा। रात्रि 8 से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित होंगी, जिसमें स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान गणेश मंदिर सेवा समिति बिछुआ के द्वारा धर्म प्रेमियों से पुनीत महायज्ञ में सहभागी बनकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
Tags
विविध समाचार