अतिक्रमण हटाने के क्रम में शहर का हार्ट ब्लॉकेज खोलने में लगा जिले का प्रशासनिक अमला
सुल्तानपुर। नगर पालिका के ईओ लालचंद व होमगार्ड कमांडेंट वीके द्विवेदी समेत कई अफसर और कर्मचारी शहर के बाटा गाली वाले रास्ते पर निकल चुके हैं। पालिका की गाड़ियों पर अतिक्रमण का सामान लादा जा रहा है। वही एक अतिक्रमणकारी का सामान जब गाड़ी पर रख लिया गया तो उसने खुद को सत्ताधारी दल का बताया तब ईओ लालचंद ने मानवता दिखाते हुए उस कार्यकर्ता का नाम नोट करके सामान वापस करने के लिए इशारा किया। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई पहल का नगरवासियों ने स्वागत किया है।चूंकि पूर्व के कई मामलों में एम्बुलेंस फँस गयी और मरीज ने दम भी तोड़ दिया है। शहर के डिवाइडर और पटरियों पर किए जाने वाले कब्जे को हटाने की तत्काल मांग की है। पता चला है कि सब्जी मंडी स्थित मॉडर्न मेडिकल स्टोर के सामने दुर्गा पूजा के समय से रखा हुआ ट्राली अभी तक हटाया नहीं गया है जिसको लेकर वहां पर ट्रॉली के नीचे ही दुकान लगा शुरू हो गई है ।कभी-कभी तो ट्राली के ऊपर फेरी की दुकानदार बैठकर अपना सामान बेचते हैं।।यह जानकारी सभी कर्मियों को है लेकिन जानबूझकर ट्रॉली को हटाया नही जा रहा है
Tags
विविध समाचार