पहले पत्नी की गला काटकर की निर्मम हत्या और फिर स्वयं फ़ांसी लगाकर की आत्महत्या
सुलतानपुर। जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पहले पत्नी की हत्या फिर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताते चले कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से बीमार पति ने पहले तो पत्नी की गला काटकर हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है और पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामला कुड़वार थानाक्षेत्र के फिरोजपुर कला गांव का है जहां का रहने वाला अफाक सुबह छत पर अपनी पत्नी किस्तमुल को लेकर गया और वहीं पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद छत पर एक कुंडे में लटक कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताते हैं जिस समय घटना हुई उस समय परिवार के अन्य सदस्य नीचे सोए हुए थे। सुबह जब बेटी चाय लेकर ऊपर पहुंची तो ये दृश्य देखकर सन्न रह गई। आनन-फानन में गांव वाले पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अफाक और उसकी पत्नी किस्तमूल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
अपराध समाचार