एसडीएम के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरूकता रैली, हर हाल में पहले मतदान करने की अपील
पनियरा महराजगंज। हर हाल में पहले करें मतदान , फिर करें जलपान। नारे को सफल करने के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक होना पड़ेगा। सभी को इसे अपना कार्य समझ कर जिम्मेदारी से इसका निर्वाह करें। ये बातें बुधवार को पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार नें कही। उन्होंने कहा कि आप सब अपने-अपने पास पड़ोस में सभी लोगो को जागरूक करियेगा जिससे होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत इतना बढ़ जाये कि लग जाये कि देश का हर मतदाता जागरूक है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ सैफ खां व प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने भी संबोधित किया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम सदर रमेश कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पनियरा व राजकीय इण्टर कालेज पनियरा के छात्र व छात्राओ ने हिस्सा लिया। रैली के पूर्व पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पर दो विद्यालयों के बीच मैत्रीपूर्ण खो-खो प्रतियोगिता हुई जिसमें पनियरा इण्टरमीडिएट मन्नान खां विद्यालय की टीम ने राजकीय इण्टर कालेज पनियरा को 19-0 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम व द्वितीय टीम के कप्तान को एसडीएम सदर द्वारा सील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रथम बार मतदाता बने विद्यालय के पूर्व छात्र अरुन मद्देशिया, सत्यगुरुदीप, आशुतोष, सावित्री, सुमन सिंह, अंजली शर्मा व प्रिंस वर्मा को मेडल पहना कर सम्मानित किया और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण मोहन सहाय, राजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, अजय मिश्रा, संजीव सिंह, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे। खेल में निर्णायक की भूमिका जलालुद्दीन, रामललित व रामनारायण सिंह ने किया जबकि स्कोरर की भूमिका सुनील गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद प्रजापति व राजेश भारती ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की सफलता पर आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य नें सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags
चुनाव समाचार