मछुआ कल्याण संस्थान क़े रक्तवीर रक्तदान कर बन गये जीवनदाता
सुलतानपुर। 5 अप्रैल 2024 को महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज की जयंती क़े शुभ अवसर पर "मछुआ कल्याण संस्थान" क़े सदस्यों, पदाधिकारियों एवं समर्थको ने किया स्वैच्छिक रक्तदान। संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद ने बताया 5 अप्रैल 2024 को मछुआ कल्याण संस्थान क़े तत्वाधान में स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर-जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके गोयल व नेत्री रेखा निषाद ने संयुक्तरूप से फीता काटकर रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ जिसमे विभिन्न समाजसेवियों द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया। मछुआ कल्याण संस्थान क़े संस्थापक हरीशचंद्र निषाद ने कहा- आपका रक्तदान अनगिनत व्यक्तियों के लिए आशा की किरण है।स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों मे दिलीप निषाद चुनहा, सत्यम निषाद बहाउद्दीनपुर, योगेश निषाद भोयें, जगरूप निषाद भोयें, रवि निषाद भोयें, अनिल निषाद भोयें, सूरज निषाद मायंग वर्तमान भोयें, विजय निषाद भोयें, अजय निषाद बरूआ उत्तरी, प्रमोद निषाद एडवोकेट बभनगवां, राजबहादुर यादव इमिलिया कला, सचिन शर्मा कबरी, कुलदीप गुप्ता कबरी, राजेन्द्र चौरसिया, रामजीत निषाद (रमन) कटांवा, रोहित निषाद मोलनापुर, शिवकुमार निषाद प्रधान मोलनापुर निजामपट्टी, महादेव निषाद प्रधान प्रतिनिधि बरूई, सोनू निषाद बदरूद्दीनपुर, विमल निषाद सैदपुर, दशरथ निषाद अहिरौला, अमर बहादुर निषाद (निषाद पुरोहित) मल्हीपुर शामिल हुये। उक्त जयंती क़े शुभ अवसर पर संस्था क़े पदाधिकारीगण, समर्थक एवं समाजसेवी गण विजय निषाद फतेहपुर संगत, नरेंद्र कुमार निषाद एडवोकेट वल्लीपुर, सोनू निषाद (महामंत्री) बरूआ उत्तरी, फौजी संतोष कुमार सोनकर एडवोकेट,भोला निषाद मठिया, वरिष्ठ समासेवी रमेश निषाद (निषाद कांस्ट्रक्शन), जय प्रकाश निषाद बभनगवां, संतोष निषाद प्रधान प्रतिनिधि कबरी, डॉ. अमरनाथ निषाद बरूआ उत्तरी, उदय प्रकाश बौद्ध एडवोकेट "संदीप", रवीन्द्र निषाद निजामपट्टी, अंशू निषाद रतनपुर, बृजेश निषाद मोलनापुर विनोद निषाद मौघाडा आदि समस्त लोग रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने हेतु उपस्थित रहे। संस्थान और उपस्थित लोगों ने प्रयागराज से चलकर आये डॉ प्रदीप निषाद वजूपुर का विशेष आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार