सपा प्रत्याशी द्वारा लोकसभा चुनाव में नोटों की गड्डी देते वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
सुल्तानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चुनाव प्रचार में इसौली क्षेत्र में सपा प्रत्याशी भीम निषाद द्वारा 500/-के नोटों की गड्डियां बांटते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि भीम निषाद सपा विधायक ताहिर खान को नोटों की गड्डी देने के लिए हाथ बढ़ाते हैं तो विधायक दोनों हाथ ऊपर उठा लेते हैं। चुनाव आयोग को चुनौती देते इन प्रत्याशी के हाथों में पांच पांच सौ की गड्डियां, प्रचारक समूह में खुलेआम बांटते हुए चौतरफा चर्चा में हैं, तो वहीं आदर्श आचार संहिता की धाज्जियाँ उड़ती साफ नजर आ रही है। सपा प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा है यह कृत्य चुनाव की निष्पक्षता पर बड़े प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
Tags
चुनाव समाचार