रायपुर ग्राम पंचायत में घपले की पुष्टि, प्रधान एवं सचिव पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश
प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत के समग्र विकास की परिकल्पना कैसे की जा सकती है जब ग्राम पंचायत के नुमाइन्दे ही सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे। योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को उनके हुक्मरान ही तार तार करने में लगे हुए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं प्रतापगढ़ जनपद की पट्टी तहसील की ग्राम पंचायत रायपुर की जहां पर डीपीआरओ की जांच में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सक्सेना ने एडियो पंचायत को बकायदे पत्र जारी कर भ्रष्टाचार के मामले में प्रधान बेबी उजमा एवं सचिव अविनाश मिश्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। विदित रहे कि आरआरसी सेंटर के निर्माण के लिए 545118 रुपए प्रधान एवं सचिव ने संयुक्त रूप से निकाल लिये लेकिन मौके पर केवल 45000 रुपए का कार्य कराया गया। डीपीआरओ ने जांच में पाया कि 5लाख का घपला ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव ने किया है। इसी मामले में एडियो पंचायत विजय राज को पत्र जारी कर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दिया गया है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होने पर भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान एवं सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना है कि भ्रष्टाचारी प्रधान एवं सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर सरकारी धन की वसूली की जाती है अथवा मुकदमा दर्ज कराकर मामले में लीपापोती कर दी जाती है।
Tags
अपराध समाचार