विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण, करंट की चपेट में आने से बच्ची की हुई दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा तेजपुर में करंट की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही आपको बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने से बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई आपको बता दें कि आयुषी पटेल उम्र (5 वर्ष) पुत्री विनोद पटेल जो घर पास में ही सुबह 7:30 खेलने गई थी करंट की चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से परिवारजनों में मातम सा छा गया है इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव वालों का कहना है कि इसमें विभाग के विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटना घटित हुई है, लोगों ने विद्युत विभाग को सूचित किया था कि उनकी लापरवाही की वजह से कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। परंतु उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।इसके साथ ही आपको बताते चलें कि इस घटना के बाद गांव वालों में भारी आक्रोश देखा गया। इसके अलावा आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Tags
विविध समाचार