जनसेवा ड्राइवर पार्टी ने विभिन्न लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी, सियासी दलों में मची खलबली
भटिन्डा, पंजाब। लोकतंत्र के चुनावी महासमर में जनसेवा ड्राइवर पार्टी ने पंजाब प्रांत की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर सियासी दलों की बेचैनी बढ़ा दी है। जनसेवा ड्राइवर पार्टी भटिंडा जिले के प्रेस क्लब में बकायदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले की 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। जिन 7 सीटों पर पार्टी ने अपनी प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें अमृतसर, लुधियाना, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरन तारन, आनंदपुर साहिब की सीटें शामिल है। केएमबी प्रतिनिधि से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तिवारी जिन मुद्दों को लेकर चुनाव में जनता के बीच में जा रहे हैं, उसके बारे में विस्तार से चर्चा किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अभी जनसेवा ड्राइवर पार्टी पंजाब के साथ लोकसभा क्षेत्र के साथ गुजरात की तीन लोकसभा क्षेत्रो में अपने प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारा है। पंजाब प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह उप्पल सचिव किमती लाल ने कहा कि जल्द ही पंजाब की लोकसभा की अन्य सीटों पर भी जनसेवा ड्राइवर पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तजिंदर सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी से बड़ी संख्या में सांसद जीतकर ड्राइवर समाज के साथ-साथ महिलाओं एवं गरीबों तथा मजलूमों के हित की लड़ाई को लोकसभा में उठायेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तजिंदर सिंह ने बताया कि जनसेवा ड्राइवर पार्टी अपने बूते पर चुनाव लड़ रही है और चुनाव जीतने के बाद भी हम देश के ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के हित की बात लोकसभा में उठाते रहेंगे। आम आदमी के लिए हमारी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी। आम जनता से मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए निःसंकोच कहा जा सकता है आने वाला समय जनसेवा ड्राइवर पार्टी का है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की है कि जनसेवा ड्राइवर पार्टी की प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाने का काम करें ताकि जनसेवा ड्राइवर पार्टी संसद में आम आदमी की आवाज को बुलंद कर सके।
Tags
चुनाव समाचार