सुल्तानपुर में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर
सुल्तानपुर। जिले में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए आज सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट(आईएएस) वैशाली चोपड़ा के नेतृत्व में नगर में स्कूली बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने नगर के तिकोनिया पार्क में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया। बच्चों ने यह भी संदेश दिया कि जिनका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है ऐसे लोग 26 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Tags
चुनाव समाचार