संविधान निर्माता शिल्पकार व बाबा साहब की धूमधाम से निकल गई रथ यात्रा शिवगढ़ में
सुल्तानपुर। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवगढ़ बाजार में बहुजन मिशन कमेटी के द्वारा और अध्यक्ष संतलाल के अगुवाई में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से के साथ शिवगढ़ राम असारे के घर से होते हुए हरिहरपुर कुर्मी आने खोबरिया चौराहा होते हुए सैकड़ो लोगों के साथ गांव में भ्रमण किया। उसके बाद भीम भंडारे का भी आयोजन किया गया। रंजीत कुमार कोरी द्वारा निर्मित बाबा साहब की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था। कमेटी के अध्यक्ष संतलाल द्वारा बताया गया कि यह कमेटी असहाय लोगों की मदद करता रहता है। रथ यात्रा में पुलिस प्रशासन का भी बहुत सहयोग रहा। कमेटी के कार्यकर्ता श्री कृष्ण बर्मा समाज सेबी नवनीत यादव राम जी शारदा प्रसाद कोरी अंकित यादव रामचंद्र हरिराम अजय कोरी हरी लाल वैद्य मुरलीधर बच्चे लाल रामहित जगनारायण मिलिंद कुमार विनोद कुमार संतोष कुमार कोटेदार गणेश कोरी रोशन कोरी राजन मौर्य किरण मौर्य बबलू कोरी पप्पू जायसवाल सुरेश शर्मा सुरेश कुमार लल्लू कोरी राम आसरे जुग्गीलाल पूर्णमासी शिव प्रकाश जायसवाल पत्रकार एकता संघ मंडल उपाध्यक्ष व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार