राजस्व महकमे की स्थलीय जांच में ग्राम पंचायत पखरौली में हो रहा निर्माण पाया गया अवैध
सुल्तानपुर। जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत पखरौली के लेखपाल द्वारा सभापति एवं महन्थलाल आदि द्वारा किए जा रहे निर्माण की भूमि की पैमाइश की गई हो यह पाया गया कि सभापति एवं महन्थलाल आदि द्वारा किया जा रहा निर्माण ग्राम सभा की भूमि पर हो रहा है।स्थलीय जांच में बन रहे निर्माण को अवैध पाए जाने पर लेखपाल ने सभापति एवं महंथलाल द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया। शिकायतकर्ता पीड़िता लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस की सरपरस्ती में उक्त लोग जबरन निर्माण कार्य कर रहे हैं जबकि पीड़िता के 50 साल से अधिक के कब्जे की भूमि पर बने जानवरों के लिए टीन सेड को जबरन गिराकर उक्त सभापति यादव एवं महंत लाल यादव उठा ले गए। इतना ही नही उसके पति व पुत्र के साथ उक्त लोगों ने मारपीट किया। पीड़िता के साथ न्याय करने के बजाय कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने उसके पति एवं ज्येष्ठ को थाने पर बुलाकर उनके खिलाफ 151 की कार्रवाई की। पीड़िता ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने सभापति एवं महंथ लाल आदि के बन रहे मकान को रोकने का काम नहीं किया और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। पीड़ता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके बेटे का मेडिकल भी पुलिस द्वारा नहीं कराया गया। पीड़िता की मांग है कि सभापति एवं महंथलाल आदि के खिलाफ आवश्यक करवाई की जाय, यदि नहीं की गई तो पीड़िता एवं उसके परिवार को जान माल का खतरा है। अब देखना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाया जाता है अथवा इसी तरह वह दर-दर भटकती रहती है।
Tags
विविध समाचार