श्रीमद्भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है- मुरली मनोहर शास्त्री

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

श्रीमद्भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है- मुरली मनोहर शास्त्री

केएमबी संवाददाता
हैदरगढ़। ग्राम बल्लूपुर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन व्यास पीठ मुरली मनोहर शास्त्री जी ने बताया श्रीमद्भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। यह बाते हम सभी जानते हैं और हर कथाओं में सुनने को भी मिलती है मगर कथा श्रवण के बाद उस पर अमल करने से ही पुण्य प्राप्त होता है। श्री शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रीमन्न नारायण ने अनेक लीलाएं की है और अनेक अवतारों में मनुष्य को सामान्य रूप से जीने की शिक्षा दी है। इस दौरान शास्त्री ने राजा परीक्षित जन्म, विधुर कृष्ण मिलन व भगवान का विराट रूप के साथ-साथ मनु वंश वर्णन व वराह अवतार सहित भगवान कपिल के अवतार की कथाओं का प्रसंग सारांश रूप से भक्तों को बताया। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण पान करने पहुंचे बैंक आफ इंडिया के वरिष्ठ कैशियर शिवकुमार दीक्षित द्वारा व्यास पीठ और उनके सभी सहयोगियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें जजमान के रूप में राजकिशोर तिवारी और उनकी पत्नी द्वारा व्यास पीठ की आरती की गई। अनिल तिवारी पंडित शशांक दीक्षित सुनील शुक्ला बबलू शुक्ला जय शुक्ला तन्नूपांडे धर्मेंद्र कुमार नीरज मिश्रा प्रधान बेहटा रामकिशोर मिश्रा राहुलतिवारी दतौली चंद्रा पूर्व प्रधान शिवमशुक्ला अवधेश मिश्रा श्याम शुक्ला राजकुमार तिवारी अन्य कई लोग उपस्थित होकर भागवत कथा श्रवण पान करके प्रसाद ग्रहण किया।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال