नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित

केएमबी संवाददाता
बागपत। सोमवार को गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग की इकाई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बागपत की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हुआ। बैठक में बागपत स्थित केंद्र सरकार के विभागों, बैंकों एवं अन्य संस्थानों के कार्यालय प्रमुख व राजभाषा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता अश्वनी कुमार व संचालन नराकास सचिव प्रकाश माली ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राजभाषा विभाग कार्यान्वयन के सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने शिरकत को। राजभाषा कार्यान्वयन सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने सभी विभागों में हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को कमियों से अवगत कराया और राजभाषा नियम का सही से अनुपालन करने हेतु अनुरोध किया। वहीं नराकास के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने हिंदी के विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में बताते हुए कहा कि आज हिंदी का प्रयोग हर क्षेत्र में सरल हो गया है इसलिए सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा के नियमों का अनुपालन सरलता से कर सकते है। वहीं नराकास बागपत के सचिव प्रकाश माली ने पिछली बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत करते हुए सदस्य कार्यालयों को हिंदी राजभाषा आधारित गतिविधियों के आयोजन हेतु प्रेरित किया। नराकास की वार्षिक पत्रिका कालिंदी धारा के प्रकाशन हेतु संपादक मंडल का गठन किया जिसमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, बैंक ऑफ बड़ौदा को जिम्मेदारी दी गई। राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन एवं उसके प्रचार प्रसार में योगदान के लिए नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवा अमन कुमार को गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक कार्यान्वयन अजय कुमार चौधरी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। वहीं नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित शैक्षिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत से आंचल श्योराण, केनरा बैंक से प्रियंका राव और लेक्शा वांगचुक भूटिया व आयुष कौशिक, बैंक ऑफ बड़ौदा से साक्षी गुप्ता, दीप्ति शर्मा व प्रदीप कुमार, इंडिया पोस्ट बैंक से नवीन कुमार, यूको बैंक से शमा आदि को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बैंक ऑफ बड़ौदा से मंजीत राव ने किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال