सगाई से पहले आशिक ने युवती की बेरहमी से कर दी हत्या
प्रतापगढ़। युवती मंगलवार शाम से ही लापता थी। बुधवार को उसका शव उसके प्रेमी के घर के भूंसे वाले घर में मिला। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि प्रेमी ने धोखे से बुलाकर युवती की हत्या की है। मामला अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर के रघना का है जहां सिरफिरे आशिक ने सगाई से पहले युवती की हत्या कर दी। खून से लथपथ शव आरोपी आशिक के भुसौली में मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। रघना के रहने वाले तुलसीराम ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की शादी तय की थी। बुधवार को उसकी सगाई के लिए परिवार के लोग तैयारी कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार शाम से शालू घर से गायब हो गई। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवती व पड़ोसी सिरफिरे आशिक की तलाश करने लगी लेकिन, रात 11 बजे तक कामयाबी नहीं मिली। प्रकरण के संदर्भ में पुलिस से बात की गई तो थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिर में गोली लगने के निशान मिले हैं। इस मामले में मृतका शालू के परिजन अंतू थाने भी आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि शालू की सगाई के पहले कत्ल करने की धमकी दी जा रही है।
Tags
अपराध समाचार