जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
सुलतानपुर 24 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, नोडल अधिकारी (मतदान कार्मिक) अंकुर कौशिक, ज्वांइट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना कादीपुर व थाना बल्दीराय में उप जिला मजिस्ट्रेट कादीपुर शिव प्रसाद, उप जिला मजिस्ट्रेट बल्दीराय विदुषी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत, समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सम्बन्धित क्षेत्र के बीएलओ तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के मतदाताओं के साथ चुनाव सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी उपस्थित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने सगे सम्बन्धियों व आस-पास के लोगों को जागरूक करें कि मतदान दिवस के दिन वे ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलकर मतदान करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि आप लोग निर्भीक व निडर होकर मतदान करें। यदि कहीं किसी प्रकार की समस्या आये तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने कहा कि सभी अपने क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले चिन्हित संवेदनशील व्यक्तियों से सम्पर्क करें तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें व बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण समय से सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा उन्होंने एसएचओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है या नहीं? इसकी भी जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संवेदनशील व्यक्तियों के असलहे आदि जमा करा लिये जाय। उपस्थित मतदाताओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आश्वासन भी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसएचओ को लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने हेतु क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिये गये तथा उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से उनके क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने हेतु नियमित गश्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ पेयजल व छाया हेतु टेन्ट आदि की व्यवस्था अवश्य करा ली जाय। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
Tags
चुनाव समाचार
They are enjoying their best. Administration has nothing to do with freeand fair election.
जवाब देंहटाएं