डॉ बीके गुप्ता ने सप्तम दिवस की योग चिकित्सा शिविर की प्रथम बेला का किया उद्घाटन
केएमबी संवाददाता
लंभुआ, सुलतानपुर। योग एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर के सप्तम दिवस की प्रथम बेला का उद्घाटन सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर वीके गुप्ता सर्जन ने किया जिनके नाम पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड कायम है। उन्होंने बताया कि नियमित योग करने से व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता, सदैव स्वस्थ रहता है। उन्होंने कुछ सफल जीवन के टिप्स दिए। जैसे कि प्रेशर कुकर में खाना नहीं पकाना चाहिए। हमेशा ताजा खाना ही खाना चाहिए। पानी में चाय नहीं लेना चाहिए। अल्मुनियम के बर्तन में भी खाना नहीं पकाना चाहिए। भोजन पत्तल में अथवा कांच के प्लेट में करना चाहिए या थाली में न कि थर्माकोल और प्लास्टिक कोटेड थाली में यह नुकसान देह है, प्रोफेसर ए पी चंद्रवंशी ने बताया कि आजकल महिलाएं नाखून बढ़ाने का चलन की हुई है। यह अत्यंत घातक है और कई महिलाओं की बीमारियों में सहायक है। ऊंची एड़ी की चप्पल या सैंडल न पहने, लड़कियां बहुत टाइट जींस न पहनें, बिंदी केवल लाल रंग की ही लगाए और उन्होंने अंत में महिलाओं को लिपस्टिक से परहेज करने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता और पतंजलि योग समिति हरिद्वार शाखा लंभुआ के तहसील प्रभारी राजकुमार अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रमुख राम प्रकाश जायसवाल, चंदन मैरिज हॉल के मालिक सुभाष चंद्र जायसवाल, पूर्व प्रमुख डॉ राम अभिलाख त्रिपाठी, कृष्ण चंद बरनवाल, कृष्ण कुमार बरनवाल, घनश्याम बरनवाल रिटायर्ड जेई श्री राम यादव, राजेंद्र अग्रहरि अंकित बरनवाल, शिवम अग्रहरी, श्याम लाल शर्मा श्रीमती रतन कुमारी श्रीवास्तव समेत गणमान्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार