प्रचंड गर्मी से राहत के लिए घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने किया ठंडे पानी के पाऊच का वितरण
सुल्तानपुर। घर सुलतानपुर फांउडेशन जनपद में सामाजिक कार्यों के लिऐ अपनी एक विशेष छवि रखता है। फाउंडेशन समय समय पर रक्तदान कैंप के साथ साथ अनेक सामाजिक कार्यों के साथ जनपद में सेवाभाव का संदेश देता है। इसी क्रम में रविवार को जहां आम जनमानस इस भीषण गर्मी में अपने एसी कूलर में आराम फरमा रहे है वहीं घर सुलतानपुर फाउंडेशन के संस्थापक नितिन मिश्रा व संरक्षक शिव प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में संस्था के कार्यकर्ताओ ने रेलवे स्टेशन पर कोटा पटना, उपासना, जम्मू बनारस एंव कुछ डायवर्टड यात्री गाड़ियों में ठंडे पानी के पाऊच और ट्रेन के चालक दल व गार्ड को पानी की बोतल बांटी।संस्था के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि रविवार को 4000 पानी के पाऊच बांटने का लक्ष्य था जो कि पूरा हो गया। अब अगले रविवार को भी ऐसे ही 5000 पानी के पाऊच बांटने का प्रयास किया जाऐगा। इस मौके पर संस्था के संरक्षक रज्नन सिंह, शिवाकांत पांडेय, अम्बरीश मिश्रा, प्रहलाद गुप्ता के साथ युवा कार्यकर्ता हिमांशु श्रीवास्तव, श्रुयश, नीरज, अकुंर गुप्ता, अंकुर दूबे, सुरज जायसवाल, सुधांशु तिवारी आदि रहे तथा कई अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी निस्वार्थ सेवा सहयोग किया।
Tags
विविध समाचार