टैक्सियों में एसी को लेकर कैब एग्रीगेटर कंपनियों, जनता और ड्राइवर में छिड़ी महाभारत
नई दिल्ली। जैसे ही गर्मी शुरू होती है तो टैक्सी में ऐसी की डिमांड बढ़ने लगती है। जहां पर लगातार सीएनजी की कीमत पिछले कई सालों में बड़ी है और कंपनियां अपनी सवारी को टैक्सियों में ऐसी ऑफर करती हैं लेकिन वही कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने पिछले कई सालों से लगातार ड्राइवरों को दिया जाने वाला किराया लगातार कम किया है। ड्राइवरों पर चार्ज किए जाने वाला अपना कमीशन 20% से 40% कर दिया है। कैब ड्राइवरों का कहना है की गर्मी की वजह से उनकी गाड़ी की जो लागत पर किलोमीटर है वह 8 से 12 रुपए आती है जबकि कंपनियां सवारी से तो 16 से 23 रुपए तक पर किलोमीटर चार्ज करती हैं लेकिन अपना कमीशन काटकर 8 से 12 रुपए ही किराया देती है जिसकी वजह से ड्राइवरों ने अब डायरेक्ट सवारियों से रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी है कि वह उन्हें पर एक किलोमीटर के पांच रुपए अलग से दें। इसी खींचातानी के के बीच ज़ी न्यूज़ के एंकर ने भी ड्राइवर समाज को अवैध वसूली गैंग के सदस्य बताकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। आने वाले दिनों में ड्राइवरों, कंपनियों और न्यूज़ चैनलों के बीच में खींचातानी के क्या आसार रहेंगे, आने वाले दिनों की खबरों में ड्राइवरों के लिए बनी पॉलीटिकल पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर सिंह से बातचीत कर आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे।
Tags
विविध समाचार