करंट की चपेट में आने से सेना के सूबेदार की दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णानगर गांव में छुट्टी लेकर घर आए सेना के सुबेदार प्रदीप कुमार पांडेय की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। थाना क्षेत्र अन्नपूर्णानगर निवासी प्रदीप पाण्डेय(41) पुत्र जनार्दन पाण्डेय मेरठ में सूबेदार पद पर सेना में तैनात थे। वह चार दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आए हुए। अन्नपूर्णानगर गांव स्थित घर मे दीवाल प्लास्टर का कार्य चल रहा था। शुक्रवार शाम इनवर्टर की प्लग बोर्ड में लगाते समय वह करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें सुलतानपुर मेडिकल कालेज ले गए जहाँ डॉक्टर ने प्रदीप कुमार पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। प्रदीप की मौत से माता-पिता के साथ पत्नी और दो बेटो को रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags
विविध समाचार