अब एसओ बल्दीराय करेंगे बहुचर्चित विजय नारायण हत्याकांड की तफ्तीश
सुल्तानपुर- बहुचर्चित विजय नारायण सिंह हत्याकांड में नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय से हटी तफ्तीश,एसपी सोमेन वर्मा ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर लिया संज्ञान,अब बल्दीराय थाना प्रभारी राम विशाल सुमन करेंगे मामले की तफ्तीश,मृतक विजय नारायण सिंह के बड़े भाई सतीश नारायण सिंह ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर नगर कोतवाल के जरिये आरोपियों के अनुचित प्रभाव में विवेचना करने व साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने समेत अन्य लगाए थे गम्भीर आरोप,परिजनों की इसी शिकायत पर एसपी ने हटाई विवेचना।इसी मामले में मुख्य आरोपी अजय सिंह को बरामद हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच बीते मंगलवार को कोर्ट में किया था पेश,सीजेएम कोर्ट ने आरोपी की रिमांड स्वीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया था आदेश,जिला कारागार में निरुद्ध है अम्बेडकर नगर का रहने वाला हत्यारोपी अजय सिंह सिलावर।बीते रविवार की शाम कोतवाली नगर क्षेत्र के दरियापुर के अति व्यस्ततम इलाके में पल्लवी होटल के सामने ताबड़तोड़ गोली मारकर हुई थी विजय नारायण की हत्या एवं गोली लगने से अनुज शर्मा हुआ था घायल,मृतक के भाई सतीश नारायण सिंह ने मुख्य आरोपी अजय सिंह सिलावर समेत करीब आधा दर्जन लोगो के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया है मुकदमा।मृतक विजय नारायण के परिजनो ने डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड से भी जोड़कर साजिशन हत्या की वारदात को अंजाम देने का बताया है मामला,फिलहाल मुकदमे में नामजद डॉ घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी,जयंत मिश्रा,दीपक मिश्रा व अन्य अपने को बता रहे निर्दोष,उनके मुताबिक घटना में नहीं है उनकी संलिप्तता,सभी आरोपियो की घटना में वास्तविक भूमिका की जांच कर परिजनों ने की है निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग,पुलिस ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से जुटाए है कई महत्वपूर्ण साक्ष्य,फिलहाल नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय के जरिये इन्हीं सब साक्ष्यो से छेड़छाड़ कर आरोपियो के अनुचित प्रभाव में विवेचना करने व उन्हें संरक्षण देने का लगाया गया है आरोप,ऐसे ही गम्भीर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने एसपी से की थी मुलाकात।अब तक मामले की तफ्तीश कर रहे नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय की कार्यशैली पर वादी पक्ष ने जताई थी आपत्ति,मुल्जिमों से सांठगांठ का लग रहा था आरोप,अब इंस्पेक्टर राम विशाल सुमन मामले में करेंगे आगे की तफ्तीश,काफी जटिल व तकनीकी मानी जा रही मामले की तफ्तीश, दोनों पक्षो से अपनी-अपनी बातों को हर स्तर पर मजबूती से रखने के लिए आजमाया जा रहा दांव,कौन अपनी बातों को सही साबित कर पाने में कितना होता है सफल,आगे की जांच में सब कुछ होगा साफ,विवेचना में किसी भी स्तर पर चूक विवेचक के लिए बन सकता है सिरदर्द,शहर के बीच दुस्साहसिक तरीके से गोली मारकर हुई इस बड़ी घटना से जिले में बना है दहशत का माहौल,कोई भी अपने को नहीं समझ रहा सुरक्षित,जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाना जिम्मेदार पुलिस अफसरों के लिए बनी बड़ी चुनौती।
Tags
अपराध समाचार