शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई घरों की गृहस्थी जलकर हुई स्वाहा
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरे ऊंचवा के बीचों-बीच गांव में समय लगभग दोपहर 12:00 पर विद्युत शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जब तक लोगों को पता चलता, तब तक तो आग नें बिकराल रूप धारण कर लिया था। गाँव वालों के सहयोग से डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना के लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक कई घरों की गृहस्थी पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी थी। आग की चपेठ में सावित्री पत्नी स्वर्गीय जगन्नाथ सोनकर, चंद्रा पत्नी स्वर्गीय रामसेवक सोनकर, गयाराज सुत लुटई सोनकर, विश्वनाथ सुत स्वर्गीय रामदुलारे यादव व पूरनचंद सुत स्व सोमनाथ यादव समेत पाँच गृह स्वामियों का घर शामिल है।सावित्री पत्नी स्व जगन्नाथ सोनकर व चंद्रा पत्नी स्व रामसेवक सोनकर का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।घर गृहस्थी से लेकर नगदी, जेवरात समेत लगभग दोनों लोगों का पांच लाख का नुकसान हो गया है। घर के सदस्य जो वस्त्र पहने थे उसके अलावा उनके पास कुछ भी नहीं बचा है। वही पुरनचंद, विश्वनाथ व गया राज का आवासीय छप्पर जलने से मोबाइल, साइकिल, पलंग, आलू, प्याज, गेहूं चावल, सरसों, मटर, भूसा, लकड़ी, कंडा, कपड़ा व नगदी समेत लगभग तीनों लोगों का मिलाकर लाखों का नुकसान हो गया है। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गैस सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गयी। लगभग दो घंटे तक फायर ब्रिगेड की टीम, डायल 112, पारा चौकी इंचार्ज सी एच सोनकर, दीवान पवन कुमार यादव व ग्रामीणों के सहयोग से पूरी तरह से आग पऱ काबू पाया गया। खबर लिखे जाने तक नुकसान का आकलन करने राजस्व विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था।
Tags
विविध समाचार