अग्नि देव ने भरपाया कहर, दो सगे भाइयों की घर गृहस्थी जलकर हुई राख
सुल्तानपुर। अज्ञात कारणों से लगी आग, दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार को आग लगने से दो सगे भाइयों के घरों की गृहस्थी राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई। राम धीरज यादव के घर में सोमवार की सुबह अचानक आग भड़क गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और बगल में रामधीरज यादव के भाई करम राज यादव के घर में आग लग गई। लपटें तेज होने बावजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।अग्निकांड में छप्पर, कपड़े, अनाज समेत अन्य गृहस्थी जलकर राख हो गई। दोनों घरों में करीब लाखों रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे लेखपाल की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है।
Tags
विविध समाचार