वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायन तिवारी की हार्ट अटेक से मौत, पत्रकारो मे शोक की लहर
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के गोविन्दपुर के ग्राम कदनपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायन तिवारी का आज हार्टअटेक आ जाने से मौत हो गई। मौत का समाचार पाते ही क्षेत्र के पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। तिवारी अपने पीछे भाई पुत्र महेश उमेश पत्नी नाती सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है।ज्ञात रहे कि बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायन तिवारी की आज सोमवार सुबह 10 बजे अचानक सीने में दर्द हुई। तिवारी के बड़े पुत्र उमेश तिवारी ने उन्हे बल्दीराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ पत्रकार तिवारी अंतिम संस्कार आज पाँच बजे उनके गांव के बाग में किया गया। चिता पर मुखाग्नि उनके बड़े भाई ने दी। वरिष्ठ पत्रकार के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारो में गहरा शोक व्याप्त हो गया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तिवारी के आवास पर पहुंच कर परिवार वालो को ढाढस बंधाया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी बड़े ही सरल स्वभाव के थे। उनकी मृदु भाषा आज भी लोगों के जेहन में उतर रही है। दूसरों की मदद के लिए हमेशा न्योछावर पत्रकार तिवारी जी की इस आदत में एक अलग सुमार था। वह तहसील क्षेत्र के लगभग सभी सामाजिक कार्यों में अग्रसर भूमिका निभाते रहते थे। उनके न रहने की कमी क्षेत्रवासियों को अखर रही है। वरिष्ठ पत्रकार तिवारी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
Tags
विविध समाचार