निर्वाचन प्रक्रिया के प्रथम चरण में ड्यूटी पर जा रहे जवानों को एसपी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा निर्वाचन हेतु जाने वाले पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ करेंगे। एसपी ने ब्रीफ करते हुए पुलिसकर्मियों से शांतिपूर्ण मतदान कराने को कहा गया। साथ ही साथ हिदायत दी गयी कि सभी अपने-अपने ड्यूटी प्वांइट पर ही जमें रहेंगे। जिससे कोई भी शरारती तत्व मतदेय स्थल पर प्रवेश न कर सके, ताकि माननीय चुनाव आयोग की मंशा के अनुरुप लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न/सकुशल संपन्न हो सके। निर्वाचन के लिए जनपद सुलतानपुर से प्रथम चरण में जनपद बिजनौर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हे0का0 तथा का0 सम्मिलित हैं । ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र सहित कर्मचारी मौजूद रहें।
Tags
चुनाव समाचार