मुरारपुर शक्ति केंद्र प्रभारी बने भुपेश मिश्रा, समर्थकों में खुशी की लहर
सुल्तानपुर। भदैंया मंडल के मुरारपुर शक्ति केंद्र प्रभारी गणेश की जगह अब भुपेश मिश्रा को बना दिया गया हैं जो भदैंया मंडल के भाजपा आईटी शेल के प्रभारी है। भुपेश मिश्रा को एक और जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। भुपेश मिश्रा समेत समर्थकों ने कहा इस बार 400 पार वही भदैंया भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कहा की मुरारपुर शक्ति केंद्र प्रभारी गणेश कुमार शुक्ला थे उनकी तबीयत खराब होने से उनको सही इलाज व आराम करने की सलाह दी गई है। इसीलिए गणेश जी के स्थान पर अब भदैंया मंडल के आईटी शेल प्रभारी भुपेश मिश्रा को मुरारपुर शक्ति केंद्र प्रभारी का भी प्रभार सौंप दिया गया है।
Tags
चुनाव समाचार