दुष्कर्म के मामले में फरार इंस्पेक्टर को पुलिस ने दी क्लीन चिट तो कोर्ट ने किया तलब
केएमबी ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लगभग डेढ़ साल से फरार 50,000 के इनामी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को बचाने की पुलिस अफसरों की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं। जहां दुष्कर्म के आरोप से जुड़ी सभी धाराएं हटाकर कोर्ट में पेश की गई पुलिस की चार्जशीट को कोर्ट ने सही नहीं माना। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विवेचक में विधिक ज्ञान का अभाव है और आरोपी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। साथ ही फरार चल रहे इंस्पेक्टर को केस में दर्ज दुष्कर्म समेत सभी धाराओं के तहत तलब करने का आदेश दिया है। विदित रहे कि जिले में तैनात एक महिला आरक्षी ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 14 जुलाई 2022 को कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि हलियापुर थाने में दोनों की तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, अश्लील फोटो-वीडियो बनाए और उसे वायरल कर दिया। इस मामले में 22 सितंबर 2022 को इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया गया था। पुलिस उसे महिला थाने लाई, जहां से उसके फरार हो जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि पुलिस अफसर आज तक उसके फरार होने की बात को गलत बताते हैं और हिरासत के बाद छोड़े जाने की बात कहते हैं। तब से इंस्पेक्टर फरार चल रहा है।
Tags
अपराध समाचार