मेनका गांधी के पक्ष में बुधवार 22 में को कादीपुर में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ
सुल्तानपुर 21 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने 22 मई बुधवार को कादीपुर आ रहे हैं। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कादीपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में दोपहर 1:30 पर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा, मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
Tags
चुनाव समाचार