भट्ठा मजदूर के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने के मामले में अज्ञात 50 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर। दबंगों की पिटाई से भट्टा मजदूर हरिशंकर यादव की मौत का मामला। आरोपियों के विरुद्ध सड़क जाम कर प्रदर्शन करने को लेकर पुलिस की कार्रवाई। उपनिरीक्षक विजय कुमार गुप्ता की तहरीर पर 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 144 का भी दिया गया हवाला। गुरुवार को नामजद आरोपियों ने भट्टा मजदूर हरिशंकर को मारपीट कर तोड़ा था पैर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शुक्रवार को हुई थी मौत।आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ था संगीन धाराओं में केस। बल्दीराय के लंगड़ी ब्राहीमपुर का मामला।
Tags
अपराध समाचार