विद्युत विभाग के मेगा कैंप में हुई लगभग 75 हजार की राजस्व वसूली
बल्दीराय सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के वल्लीपुर बाजार स्थित विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया। बल्दीराय एसडीओ अरुण कुमार यादव की उपस्थिति में मेगा कैंप में लगभग 75 हजार की राजस्व वसूली की गई, तो वही लगभग 25 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के बिल में सुधार किया गया। बल्दीराय एसडीओ अरुण कुमार यादव ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को असुविधा न हो इसके लिए उनके ही आसपास के चौक चौराहों पर विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उन्हें अपने बिल के भुगतान व बिल संशोधन जैसी समस्याओं से आसानी से निजात मिल सके। वहीं उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने बिल का भुगतान करते रहे जिससे आप सभी विद्युत उपभोक्ता कनेकसन कटने अग्रिम कार्यवाही से बच सके। इस मौके पर बलदीराय जेई आनंद भारती, मैनेजर यतेंद्र श्रीवास्तव (लाला) लाइनमैन दुखीराम टी जी टू अंजनी लाईन मैन भोला तिवारी मीटर रीडर विशवनाथ गार्ड राम प्रसाद आदि विद्युत विभाग के कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार