प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व संजय निषाद की मौजूदगी में सांसद मेंनका आज करेंगी नामांकन
सुलतानपुर। सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी बुधवार 1मई को लाव-लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगी ।टिकट मिलने के बाद से लगातार पूरे जिले में जनसंपर्क कर रही मेनका संजय गांधी के नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए व नौवीं बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए भाजपा पदाधिकारीयों की बैठक हो चुकी है। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बुधवार सुबह 9:00 बजे सांसद के आवास शास्त्रीनगर पर बुलाया गया है।जहां पर सभी लोग एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुभ मुहूर्त में नामांकन स्थल के लिए जुलूस निकलेगा जिसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद करेंगे।नामांकन जुलूस डाकखाना,गन्दानाला रोड, अस्पताल तिराहा,बस स्टेशन होते हुए नगर के केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे प्रांगण में पहुंचेगा।
Tags
चुनाव समाचार