राणा प्रताप का मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है- प्रो निशा सिंह

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

राणा प्रताप का मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है- प्रो निशा सिंह

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर एम जी एस परिसर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर प्रातः माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सासंद मेनका गांधी ,क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, सचिव रमेश सिंह टिन्नू ,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्रबंधक बालचंद सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, एमजीएस के प्रबंधक डॉ विनोद सिंह, प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह श्री धनंजय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, राम बहादुर सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, प्रबंध समिति के सदस्यगण, अरविंद सिंह राजा,इंजी आर पी सिंह, बसन्त सिंह, डॉ एम पी सिंह, डॉ एम पी सिंह विशेन, अनिल शुक्ला, अजय कुमार सिंह, योगेश प्रताप सिंह चारों कॉलेज के शिक्षकगण,कर्मचारीगण विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया । तत्पश्चात राणा प्रताप पी जी कॉलेज में महा राणाप्रताप पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ नीलमणि मिश्रा द्वारा शंखनाद के साथ अतिथियों द्वारा सरस्वती माँ और राणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना श्वेता मिश्रा द्वारा प्रस्तुत की गयी ।अतिथियों को पुष्प देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी द्वारा हुआ। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और समाज मे एकता का संदेश दिया ।वे सभी कौम को एक साथ लेकर चले। हल्दीघाटी कविता पाठ बी एड फर्स्ट ईयर के राहुल यादव ने उर्जा से किया। महाराणा प्रताप पर आधारित भाषण प्रतियोगिता की प्रतिभागी आस्था यादव ने अपना सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। शुभम तिवारी ने महाराणा प्रताप पर आधारित वीररस से परिपूर्ण गीत गाया । बी एड फर्स्ट ईयर की आभा शर्मा ने हल्दीघाटी युद्व पर आधारित एकल नृत्य प्रस्तुतकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । समूह नृत्य सोमल एवं कोमल द्वारा मोहक ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व प्रबंधक ठाकुर प्रसाद सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, राम बहादुर सिंह, सुरेन्द्र नाथ सिंह, वर्तमान प्रबंधक बाल चन्द्र सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी के करकमलों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह बिसेन ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व का ऐतिहासिक क्रम में सविस्तार भाषण प्रस्तुत किया। उनहोने कहा कि हमें राणा प्रताप से त्याग, समर्पण, संघर्ष करना सीखना चाहिए। उनसे पीढियां प्रेरणा पाती रहेगी। वे तन से ही ही नहीं मन से अत्यंत मजबूत थे।महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद सिंह ने महाराणा प्रताप के कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप हमें आज भी राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा देते हैं। युवाओं को उनसे प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा के लिए जुटना चाहिए। अपना अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे प्रेरणा पुरुष हैं उनसे हमें जीवन में कभी भी हार ना मानने की सीख मिलती है। वे हमें सिखाते है कि निडर होकर के हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए डटे रहना चाहिए, कभी भी हौसला नहीं खोना चाहिए । एडवोकेट संजय सिंह ने एक नवीन संकल्प की घोषणा करते हुए कहा कि हम महाराणा प्रताप की संगमरमर की नई प्रतिमा की स्थापना सबके सहयोग से करेंगे इस हेतु उन्होंने सभी का आहवान किया । महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह ने अंत में महारणा प्रताप के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस, वीरता, और मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। महाराणा प्रताप जी के जीवन की गौरवगाथा ने हमें यह सिखाया है कि संघर्ष के दौरान धैर्य, साहस, और आत्मसम्मान को बनाए रखना आवश्यक है।सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ प्रीति प्रकाश ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण पूर्व प्रबंधक ठाकुर प्रसाद सिंह ,बजरंग बहादुर सिंह, राम बहादुर सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।। उधर शाम को प्रताप प्रतिमा पर दीप जलाए गए। यहां पर संजय सिंह एडवोकेट, बालचंद्र सिंह एडवोकेट, रमेश सिंह टिन्नू,डॉ संतोष अंश, दिलीप सिंह, विनय सिंह ,परमेन्द्र, उमेश , अनीष मौजूद रहे।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال