जौनपुर मेें दिनदहाड़े भाजपा नेता व पत्रकार की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या
जौनपुर। जिले में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए भाजपा नेता एवं पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। सोमवार की सुबह बदमाशों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जिले के कोतवाली क्षेत्र के सबरहद बाजार में सोमवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता व सुदर्शन न्यूज के प्रत्रकार सहयोगी आशुतोष श्रीवास्तव को गोली मार दी। गोली लगने से घायल पत्रकार की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव 45 भाजपा के कार्यकर्ता हैं। वह सुबह प्रचार-प्रसार के लिए बाइक से निकले थे। इस दौरान सुबह नौ बजे अज्ञात बाइक सवार ने बाइक रोकवा दिया। इसके बाद असलहे से चार गोली मारकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो उनको उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह व अन्य भाजपा नेता पहुंच गए। घटना के बाद से तनाव बना हुआ है। इस बाबत सीओ अजीत सिंह चौहान मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार