अनियंत्रित हो ट्रैक्टर नहर में पलटा, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर- अनियंत्रित होकर नहर में पलटा ट्रैक्टर।ट्रक्टर पलटने से दो युवकों की हुई मौत।परिजनों में मचा कोहराम।मृतको की पहचान देवेंद्र यादव(40)पुत्र स्वर्गीय इंद्रपाल यादव व वंस यादव(15) पुत्र काशी नाथ निवासी गण बिघोली मजरे सदराभारी थाना बल्दीराय के रूप में हुई।थानाध्यक्ष आरबी सुमन बोले,शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के भेजा जा रहा है।बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना गांव स्थित शारदा सहायक खंड 16 के पास का मामला।
Tags
विविध समाचार