सुल्तानपुर का सांसद कौन होगा जिले की जनता तय करेगी किसी पार्टी का व्यक्ति नहीं
सुल्तानपुर। सपा के पूर्व विधायक स्व:अबरार अहमद के भतीज़े समीर अहमद ने कहा सुल्तानपुर का सांसद कौन होगा यह जिले की जनता तय करेगी किसी पार्टी का व्यक्ति विशेष नहीं तय करेगा।जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव चरण दर चरण खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे चुनावी गर्मी बढ़ती जा रही है। सुल्तानपुर का सांसद कौन बनेगा ये जनता तय करेगी किसी पार्टी का एक व्यक्ति नहीं पर हाल ही में दिए एक बयान पर सपा पार्टी के पूर्व विधायक के भतीज़े युवा नेता समीर अहमद ने कहा कि सपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का सपा नेता समीर अहमद ने बीड़ा उठाया।। इस तरीके का बीड़ा यह कई बार उठा चुके हैं। इसौली के पुर्व विधायक स्व:अबरार अहमद को जिताने में जिस तरह से समीर अहमद भूमिका निभाते थे ठीक उसी तरह 38 लोकसभा के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद को जिताने के लिए डोर टू डोर कर रहे है जनता से सम्पर्क। जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी परेशानियो को दूर करने का वादा करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। युवा सपा नेता समीर अहमद ने भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुये भाजपा पर जनता के साथ लूटखसोट करने और ठगने का आरोप लगाते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की लोगो से अपील किया।
Tags
चुनाव समाचार