गोमती नदी में नहाते हुए युवक की डूबने मौत, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद किया शव
सुल्तानपुर। गोमती नदी में नहाते हुए एक युवक की डूब कर हुई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बरामद किया। पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित ओदरा गांव से जुड़ा है जहां आज रविवार को दोपहर तीन युवक नदी में नहा रहे थे। तभी अचानक एक युवा डूबने लगा लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके और युवक की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गोसाईगंज व कोतवाली देहात पुलिस के साथ एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान प्रणव श्रीवास्तव निवासी जगदीशपुर के रूप में की गई।
Tags
विविध समाचार