भट्ठा मजदूर के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन, मौके पर पहुंची एसडीएम विदुषी सिंह

भट्ठा मजदूर के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन, मौके पर पहुंची एसडीएम विदुषी सिंह

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुल्तानपुर। गुरुवार को भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर पर हुए जानलेवा हमले में घायल अधेड़ मजदूर की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हलियापुर सुल्तानपुर मार्ग पर सरैयामाफी मोड़ के पास शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह, सीओ बल्दीराय सौरभ सामंत के साथ कई थानों की पुलिस मौजूद है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के लंगड़ी ब्रहिमपुर का मृतक निवासी है। विदित रहे कि मारपीट में गंभीर रूप से घायल भट्टा मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत्यु का समाचार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है।रंजिश बस गुरुवार को एक अधेड़ को हॉकी और लाठी-डंडे से पीटकर उसका पैर तक तोड़ डाला था। गंभीर अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान हरिशंकर यादव पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी लंगड़ी मजरे ब्राहिमपुर की आज शुक्रवार की सुबह राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी सम्पति लाल, विजय बहादुर, कर्मराज और बजरंगी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
 आरोपी विजयबहादुर यादव की पत्नी शीला यादव ने बताया कि एक हफ्ते पहले छप्पर को रखने को लेकर हम दोनों के बीच विवाद हुआ था लेकिन स्थानीय पुलिस के सहयोग से मामला सुलझ गया था। उसी रंजिश से मेरे परिवार और रिश्तेदारों को फंसाया जा रहा है। वारदात के समय हम सभी घर पर थे। प्रशासन उचित जांच पड़ताल व लोकेशन ट्रेस कर सकती है। हम व हमारा परिवार निर्दोष है। हरिशंकर का गांव में चारो तरफ विवाद था। घटना के दिन हमारे पति विजय बहादुर रिस्तेदारी गए हुए थे और ससुर खेत मे गए थे, इस घटना से हमारे परिवार का कोई वास्ता नहीं है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال