बाहुबली एवं पूर्व विधायक सोनू ने गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का किया आवाहन
सुल्तानपुर। बीते लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी रहे बाहुबली नेता पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने अखिलेश यादव से मिलकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। बुधवार को समाजवादी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए अपने समर्थकों का आवाहन किया। वहीं भाजपा सरकार में उनके परिवार एवं उनके समर्थकों पर हुए अन्याय को लेकर भाजपा पर हमला बोला। सपा अध्यक्ष रघुवीर यादव जिला प्रभारी रामवृक्ष यादव विधायक अरुण वर्मा जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद वीरेंद्र मौर्य नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र राजू चौधरी की मौजूदगी में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पूर्व विधायक संतोष पांडेय के साथ कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा पिछले चुनाव में वह गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे। बहुत मामूली अंतर से वे चुनाव हार गए। चुनाव जीतने के बाद मौजूदा सांसद मेनका संजय गांधी ने उनके परिवार को दबाने के लिए साजिशन कई मुकदमे दर्ज कराये। यहां तक कि उन्हें 5 माह जेल भी काटना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही उनकी बहन के निर्दोष होने के बावजूद भाजपा सरकार में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। उनके सैकड़ो समर्थकों को जिला बदर समेत कई कार्यवाही का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा सबकी अपनी अपनी राजनीतिक विचारधारा है। सही समय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें जिम्मेदारी देते हुए पार्टी में शामिल किया है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद को विजयी बनाना उनका लक्ष्य है।भाजपा पर हमलावर चंद्रभद्र सिंह सोनू यही नहीं रुके उन्होंने चुनाव में वोट के लिए कोटेदारों और प्रधानों को डराने धमकाने चुनाव बाद देख लेने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। भाजपा के भ्रष्टाचार पर हमलावर चंद्रभान सिंह सोनू ने कहा कि वह 10 साल विधायक रहे। कोई एक व्यक्ति नहीं कह सकता कि उन्होंने उससे पैसे मांगे हो। अपने भाई यशभद्र सिंह मोनू पर सवाल पर कहा वह हमारे छोटे भाई है, जहां मैं रहूंगा वही वह भी रहेंगे। पांच साल भाजपा की सरकार में उन्हें ही दबाया गया। फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर उन्हें 5 महीने जेल में रखा गया। कोई चाहेगा कि उसकी बहन बेटी पर मुकदमा हो। इस सरकार मे मेरी बहन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। मैं जहां भी रहूंगा पूरी मजबूती दूंगा और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगा। चंद्रभद्र सिंह सोनू ने इंडिया गठबंधन की जीत का फार्मूला समझाते हुए कहा पिछले चुनाव में पुलवामा अटैक के बाद भावनाएं उफान पर थी जिसके कारण भाजपा को लाभ मिला। इस बार माहौल और मुद्दे अलग है। बीते चुनाव में भाजपा के साथ खड़ा निषाद समाज इस बार इंडिया गठबंधन में खड़ा है। पिछड़ी जाति के वोटर इंडिया गठबंधन को जिताने का प्रयास कर रहे हैं। दलित समाज का 50% वोट इंडिया गठबंधन के साथ है। मेरे समर्थक इंडिया गठबंधन में वोट करें इसका मैं आवाहन कर रहा हू। यहाँ रामवृक्ष यादव ने चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी को पुख्ता बताते हुए हर बूथ को मजबूत बनाकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कराने की रणनीति का खुलासा किया। वहीं पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने कहा पीडीए के फार्मूले पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है और सुल्तानपुर जीत कर समाजवादी पार्टी नया इतिहास बनाने जा रही हैं। जिला महासचिव सलालुद्दीन अहमद ने कहा कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के समर्थन से इंडिया गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान सांसद के सारे दावे खोखले हैं। वह जनता में अपनी भावनाएं बेचकर सत्ता पाना चाहती है जबकि उनके कार्यकाल में स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के अवसर घटे हैं। देने के नाम पर जिले में उन्होंने आश्वासन की घुट्टी पिलाई है। पत्रकार वार्ता के बाद समाजवादी के नेताओं ने अपनी एकजुटता का संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं पर बूथ संभालने का आवाहन किया। यहाँ नगर अध्यक्ष राजू चौधरी पल्लव खेतान राकेश श्रीवास्तव दीपू शारदा यादव नफीसा बेगम देवेंद्र यादव गुड्डू वीरेंद्र मौर्य समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार