पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कमलादेवी ने सपा मुखिया को बताया अपराधियों का पनाहगार

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कमलादेवी ने सपा मुखिया को बताया अपराधियों का पनाहगार

केएमबी संवाददाता
बल्दीराय, सलतानपुर। तहसील बल्दीराय के मझवारा गांव में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा नेत्री कमला यादव ने सपा मुखिया ओर क्षेत्र के सपा नेता चंद्रभद्र सिंह सोनू पर जमकर प्रहार किया। पति रामकुमार यादव कानूनगो के हत्या को याद करते हुए भावुक हो यादव समाज से भाजपा को मतदान करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू लोकतंत्र के हत्यारे हैं। उन्होंने वर्ष 2010 के प्रधानी चुनाव में प्रधानपद का चुनाव लड़ने के वजह से मेरे पति रामकुमार यादव की नृसंश हत्या इसलिए करवा दी क्योंकि वे मझवारा ग्रामसभा में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सोनू मोनू के गुंडों के रोकने के बाद भी चुनाव लड़ा। विधवा होने के बाद मुझे तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। दुख के उस घड़ी में क्षेत्र व जिले के सभी यादव बिरादरी तथा अन्य सभी समाज के भाइयों, बहनों, माताओं का प्यार व ढांढस सहयोग मिला। कमला यादव नें पत्रकारों से बताया कि मेरे पति के हत्या के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मेरे आवास पर कहा था कि सपा शासन में अपराधी सोनू सिंह के विरुद्ध उचित कार्यवाई की जाएगी किन्तु शासन आने के बाद अखिलेश यादव मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और अब अपराधी सोनू सिंह को सपा में शामिल कर लिया। सपा मुखिया अब अपराधियों को पनाह देने में जुटे हैं जो सभी समाज के लिए घातक है। कमलादेवी ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा सरकार में मेनका संजय गांधी सांसद ने बीते पांच सालों में जिले के अपराधों में बड़ा सुधार करके क्षेत्र का चौमुखी विकास किया। इस सरकार में बड़े बड़े अपराधी घुटने टेक दिए।भाजपा शासन में हर नागरिक सुरक्षित है जिससे प्रभावित होकर मैनें भाजपा को चुना और सांसद मेनका संजय गांधी को सलतानपुर की जनता खासकर यादव समाज के लोगों से अपील कर रही हूँ कि लोकतंत्र के रक्षाहित में भाजपा को वोट दें जिससे भविष्य में दूसरे कानूनगो रामकुमार यादव जैसी कहानी की पुनरावृत्ति न हो।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال