गर्मियों में दुधारू पशुओं का रखें ध्यान- डॉ.राजेश वर्मा
सुल्तानपुर। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी तक बेहाल हो गए हैं। गर्मियों के मौसम में दुधारू पशुओं की खाने की क्षमता कम हो जाती है व मक्खियों से परेशान पशु दूध देना कम कर देते हैं। इससे पशुपालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके लिए पशुपालकों को गर्मियों के मौसम में अपने मवेशियों का खास ख्याल रखना अति आवश्यक है। पशु चिकित्सा अधिकारी दूबेपुर डॉ. राजेश वर्मा ने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए दिन में दो बार नहलाएं। ज्यादा गर्मी में पशुओं के खाने की क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण दूध उत्पादन भी कम हो जाता है। इसके लिए पशुओं को सुबह, शाम एवं रात के समय दाना व प्रयाप्त मात्रा में हरा चारा दें। पशुओं के शैड को अधिक गर्मी के कारण मक्खियों और मच्छरों से बचाने के लिए स्वच्छ रखें। इसके लिए शैड के फर्श को फिनाइल से साफ करें। पशुओं के लिए छांव की व्यवस्था करें व उनको टीन सेट के नीचे ना बांधे, पशुओं को गर्मियों में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए ध्यान रखें व लक्षण नजर आने पर पशु चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
Tags
विविध समाचार