माँ हिंगलाज मंदिर में पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
केएमबी श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले एवं बल्कि ऐसी चयनित प्रतिभाओं को मंच से मीडिया संगठन के पदाधिकारी और पत्रकार साथी सम्मिलित हुए जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष यूनुस कुरेशी, जिलाध्यक्ष मनीष साहू, महिला जिला अध्यक्ष अंकित शर्मा, अंबाडा चौकी प्रभारी मिथुन औसारी के द्वारा सम्मानित किया गया। श्री श्री मां शक्तिपीठ हिंगलाज मंदिर में आज मीडिया संगठन मध्यप्रदेश द्वारा सभी पत्रकार साथी एकत्रित हो *मां हिंगलाज मंदिर का प्रशिक्षण कर हसीन हसीन वादियों में घूमते हुए मां हिंगलाज मंदिर के सभी तीर्थ स्थान में जा करके सभी जगह का निरीक्षण एवं सभी पूर्णता जानकारी ली गई जिसमें नौ ग्रह, शनि मंदिर पहुंचकर दर्शन किए गए भंडारा स्थल, कैंटीन, दूर दराश से आए लोगों के रहने के लिए पार्किंग स्थल, रूम और कमरे, पार्क, वाटिका स्थल और गार्डन का निरीक्षण कर मां हिंगलाज माता का विधि विधान पूवर्क मा हिंगलाज मंदिर के दर्शन किए एवं पूजा पाठ कर पत्रकारों एवं सभी के स्वास्थ्य जीवन खुशियों से हरा भरा रहे ऐसी कामना पत्रकारों के सभी सदस्यों ने मिलकर के की* और सम्मान समारोह स्थल में पहुंचकर सभी कार्यरत और अच्छे कार्य करने वालों को मां हिंगलाज की फोटो पेन गमछा नारियल मीडिया संगठन मध्य प्रदेश का प्रमाण पत्र देखकर के सम्मानित किया गयाइसी के उपरांत संगठन को मजबूत एवं पत्रकारों के लिए प्रशासन की ओर से कई योजनाओं के लिए लाभ मिले इस विषय पर चर्चा की गई इसी के उपरांत सभी ने भोजन कर मीडिया संगठन मध्य प्रदेश की बैठक संपन्न हुई जिसमें मीडिया संगठन मध्य प्रदेश गुड्डी अंबाडा के अशोक श्रीवास्तव, मयूर दुबे, शुभम नामदेव, अमित डेहरिया ने सभी छिंदवाड़ा जिले के तहसील स्तर एवं प्रदेश और संभागीय विभाग से आए हुए पत्रकारों का तह दिल से आभार माना है।
Tags
विविध समाचार