धनपतगंज थाना क्षेत्र के करमोली गांव में अज्ञात चोरों ने लाखों की नगदी एवं जेवरात पर किया हाथ साफ
सुल्तानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र के धोभी भार ग्राम पंचायत अंतर्गत करमोली गांव में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना।चोरों ने घर के अंदर छत के रास्ते से ली इंट्री।अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ। खेत में बॉक्स आदि मिला पड़ा।परिवारीजनों को घटना की सुबह हुई जानकारी। जिनकी सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शुरू की कार्रवाई। उप निरीक्षक सुब्बा यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। चोरी घटना का जल्द किया जायेगा खुलासा।
Tags
अपराध समाचार