विकास के नाम पर करें वोट- मेनका गांधी
सुल्तानपुर। भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने शुक्रवार को सुल्तानपुर विधानसभा में दो दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। सदर क्षेत्र के दिखौली में जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा मैं मां की तरह सुल्तानपुर वासियों की सेवा कर रही हू और मैने अपने पांच साल के कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य किए, जैसेकि रेलवे का सुंदरीकरण, नए थानों का निर्माण करवाना, गरीबों का मुफ्त में इलाज करवाना, आयुष्मान कार्ड बनवाना, सरकार के विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और कहा कि मैं जाति और कौम की राजनीति नहीं करती, जो सबके हित में होता है वही कार्य करती हूं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जो लोग चुनाव आते ही राजनीतिक दल युवाओं को तरह-तरह से रिझाने का काम करते हैं। उनसे जरूर बच के रहे। जरूरी है कि बेहतर लोकतंत्र के लिए शिक्षित युवा लालच के बजाय राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए अपने मत का प्रयोग करें। इससे समाज को आगे बढ़ने में मदद मिल सके। इसलिए मुझे एक बार फिर आप लोग मुझे ताकत दें, मैं जिले का और विकास करूंगी। इस अवसर पर राजेश सिंह-प्रधान प्रतिनिधि, मनीष प्रताप सिंह-शक्ति केन्द्र संयोजक, अर्जुन सिंह, बिनय सिंह, कुलदीप सिंह, मंगल सिंह, संतोश सिंह सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार