भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण प्रचार के अंतिम दिन मां मेनका के समर्थन में करेंगे नुक्कड़ सभाएं
सुल्तानपुर। छठे चरण का चुनाव आगामी 25 मई को होना है। ऐसे में सियासी सरगर्मियां दिन प्रतिदिन चढ़ती जा रही हैं। सभी पार्टियों के बड़े नेता जनता को लुभाने के लिए तमाम वादे करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी को जिताने के लिए आज जिले में दर्जनों नुक्कड़ सभाएं करेंगे। फायर ब्रांड नेता वरूण गांधी का कार्यक्रम फाइनल हो गया है।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वरुण गांधी सुल्तानपुर कस्बा, मोतीगंज, कुछमुछ बरगदवा, मदनपुर देवरार, छापर गोलवा, मझगवा, कटघरा चिरानी पट्टी, सरैया बाजार, खैरहा, काछा भिटौरा, बहाउद्दीनपुर में नुक्कड सभा कर भाजपा प्रत्याशी अपनी मां मेनका गांधी के समर्थन में वोट मांगेगे। भाजपा की सुल्तानपुर इकाई ने वरुण गांधी का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
Tags
चुनाव समाचार