जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में स्मारिका का विमोचन
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के प्रेस क्लब में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर तिवारी ने पत्रकारिता के विविध स्वरूपों का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा के साथ जिले में पूर्व में तैनात रहे सेवानिवृत्त उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता एवं केएमबी न्यूज़ के संपादक अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केएमबी न्यूज के संपादक अखिलेश मिश्रा ने पत्रकारिता दिवस एवं वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता की चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया एवं तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करने पर जोर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उप जिला अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने प्रशासनिक अनुभवों के साथ-साथ पत्रकार एवं पत्रकारिता विषय पर अपने विचार को साझा किया। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनसे जो भी सहयोग अपेक्षित होगा उसके लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरीके के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे हमें ज्ञान के साथ-साथ अपने काम के लिए ऊर्जा भी मिलती रहती है। कार्यक्रम के अंत में संगठन के अध्यक्ष अनिल सिंह ने पत्रकार साथियों को इस भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया एवं आश्वस्त किया। कि कार्य के दौरान यदि किसी पत्रकार साथी को किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो संगठन सदैव अपने पत्रकार साथी के साथ खड़ा रहेगा और हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। उक्त अवसर पर पत्रकार साथीगण मेहंदी हसन, अरमान शेख, मो अफजल, मो काशिफ, अनमोल बरनवाल, अनिल जायसवाल, माहेश्वरी जायसवाल, फरहनाज, बिंदु पांडे, अंजना गुप्ता, रामलोचन विश्वकर्मा, राम जी विश्वकर्मा, श्याम जी श्रीवास्तव, हरिओम सिंह, देव कुमार तिवारी, ओम नारायण पाठक, धर्मदेव तिवारी, अमिताभ द्विवेदी, राजेश यादव बाबा, विन्धेष कुमार, विश्वनाथ वर्मा, पंकज वर्मा, अरविंद यादव, रुखसार अहमद, त्रिभुवन राम, सौरभ मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, डॉक्टर सौरभ पांडे, विक्रमादित्य यादव, साधु यादव, राहुल भान मिश्रा, संतोष कुमार अग्रहरी, अरविंद सिंह, पप्पू दुबे, कुलदीप मिश्रा आदि सम्मानित उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार