जातिवाद से ऊपर उठकर मैंने सुल्तानपुर का विकास किया- मेनका गांधी
केएमबी शिवकुमार दुबे
धम्मौर, सुल्तानपुर। लोकसभा क्षेत्र के कचनांवा व धम्मौर में मां मेनका गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया, संबोधन के दौरान मां मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए पांच सालों के विकास कार्यों को बताया और जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के नाम पर 25 मई को वोट करने की अपील की, और प्रधानमंत्री मोदी के 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को साकार करने व भाजपा को समर्थन प्रदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,एबीएस कांट्रैक्टर अजय सिंह, समस्त पदाधिकारी और देवत्युल कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Tags
चुनाव समाचार