स्वच्छता के साथ-साथ गोमती मित्र अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक
सुल्तानपुर। राष्ट्रहित और जनहित के मुद्दों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाला गोमती मित्र मंडल परिवार एक बार पुनः जनपद में चर्चा के केंद्र में है। कारण पिछले एक सप्ताह से लगातार लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिये गोमती मित्रों का घर-घर पहुंचना। अलग-अलग टोलियों में अलग-अलग वार्डों में निकलते गोमती मित्र लोगों को न केवल मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं बल्कि साथ में ही जल जंगल जमीन की स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में भी सचेत कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने श्रमदान के दिन पुनः एक बार गोमती मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा की चुनाव संपन्न होने तक तक लगातार आप सब लोगों के बीच पहुंचते रहिए और उन्हें समझाते रहिये। भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद प्रातः 6.00 से शुरू हुआ श्रमदान तब तक तक जारी रहा जब तक की पूरा तट, सीता उपवन, धाम परिसर साफ सुथरा नहीं हो गया। श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, राकेश मिश्रा, संत कुमार प्रधान, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, राजेश पाठक, ओमप्रकाश कसौधन, मुन्ना सोनी, राकेश सिंह दद्दू, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, सोनू सिंह, अर्जुन यादव, प्रांजल, सचिन, आयुष, अभय, सूरज, अमन, हर्ष, अवनी, सचिन, महाकाल, कृतिका, विशाल, टीपू आदि।
Tags
विविध समाचार