हमारा एक वोट हमारे देश के निर्माण मे भूमिका निभाता है- डॉ भारती सिंह
सुलतानपुर। राणा प्रताप पीजी कॉलेज में बी एड विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विषय रखते हुए डॉ संतोष अंश ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को मतदान द्वारा मजबूत करें। मतदान से हमारा भविष्य ही नही वर्तमान भी संवरता है। लोकतंत्र को सही मायनों में मतदान द्वारा परिपक्व किया जा सकता है। मतदान लोकतंत्र के लिए वही काम करता है जो हमारे शरीर के लिये ह्रदय। मतदान राष्ट्र द्वारा दिया गया वरदान है। विद्यार्थी मत देने और दिलवाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। मेरा वोट मेरा भविष्य ही नहीं वर्तमान भी है। मुख्य वक्ता बी एड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि आज मतदाता मतदान के लिए निष्क्रिय होते जा रहे हैं। हमारा एक वोट हमारे देश के निर्माण मे भूमिका निभाता है। मतदान उत्सव में दूसरों को भी मत देने हेतु प्रेरित करें। बी एड के छात्र विवेक निषाद ने कहा की मतदान न करने का कारण मतदान स्थल दूर व नौकरी के लिए शहर से दूर होना है। मुख्य अतिथि डॉ पुष्कर प्रताप तिवारी ने कहा कि मतदान का प्रयोग न करना स्वयं के साथ बेइमानी है। जब आप वोट देंगे तो अच्छी सरकार बनेगी और शिक्षा व्यवस्था अच्छी होगी । बीएड की छात्रा आस्था ने कहा कि जागरूकता की कमी व जानकारी के अभाव की वजह से वोटर सूची में नाम नहीं आ पाते हैं। बीएड की छात्रा आभा शर्मा ने कहा कि वोट न देने वाले ही सरकार से सवाल खड़ा करते है। मैडम शांतिलता ने आकड़ो के माध्यम से उदारहण दिया कि यदि हम मतदान से दूर रहेंगे तो कम मत प्रतिशत पाकर भी हम पर लोग नीति बनाकर थोपेंगे। इसलिए सभी युवा साथियों को अधिक से अधिक वोट देना चाहिए और वोट देने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए जिससे अधिकतम मत प्रतिशत से सरकार की नीतियाँ बनाने वाले लोग चुने जा सके। बीएससी की अनुपमा वर्मा ने कहा कि महिलाओं को रुचि लेकर मतदान करना चाहिए ताकि सरकार को महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना बनाना ही पड़े। एबीवीपी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने कहा कि जिनके घर पर 80 प्लस के बुजुर्ग लोग हैं उनका वोट इस बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है। सुल्तानपुर में 75% मत का आंकड़ा पार करना है। सभी युवा साथी अपने घर वालों को वोट देने के लिए अपने दोस्त को साथ लेकर जाये और पड़ोसियों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। बीएड विभाग की डॉ सीमा सिंह ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि जो मतदान देने जा रहे हैं और जो नहीं जा रहे हैं दोनों ही अपने कर्तव्यों का पालन करें। हम हर अधिकार के लिए लड़ते हैं परंतु जो अधिकार मिले हैं उनका स्वतंत्र प्रयोग करें। जब युवा जगेगा तो देश बढ़ेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन बीएड विभाग के डॉ संतोष अंश ने किया। इस अवसर पर बी एड, बीएससी, बी काम के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार